डीएनए हिंदी: पहले इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को धूच चटाया फिर टेस्ट में चारों खाने चित्त किया. इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को जीत की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने भी बाबर आजम एंड कंपनी के इरादों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली थी. दो टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान को अब वनडे (PAK vs NZ 1st ODI) में जीत की उम्मीद है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand) की टीमें 9 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
घर में पाकिस्तान साबित होगी शेर या कीवी करेंगे उन्हें ढेर, जानें कहां देखें लाइव
कराची की पिच वनडे क्रिकेट के अनुकुल मानी जाती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 275 रन का है लेकिन आज कल के मॉर्डन क्रिकेट की वजह से 300 के आसपास का स्कोर भी खड़ा किया जा सकता है. दूसरी पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है और रन चेज करने वाली टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 310 रन बनाकर यहां सबसे बड़ी जीत हासिल की थी तो बांग्लादेश की टीम के नाम इस पिच पर 110 रन का सबसे कम स्कोर दर्ज है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
कैसा होगा सोमवार को कराची का मौसम
PAK vs NZ के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले में किसी तरह की व्यवधान की खबर नहीं है. सोमवार को कराची का मौसम साफ रहेगा. हालांकि सुबह थोड़ी धुंध रहेगी लेकिन दोपहर तक वो भी छट जाएगी.
PAK vs NZ ODI Series के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, उस्मा मीर
PAK vs NZ ODI Series के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कराची में बल्लेबाज मचाएंगे तूफान या गेंदबाज होंगे हावी? जानें पिच का मिजाज