डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच टी20 सुपर 12 का मैच हुआ है. जिसमें नीदरलैंड्स कहीं भी पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी. नीदरलैंड्स के बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे कांपते दिखाई दिए और बमुश्किल उनके बल्लों से रन निकल पाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली नीदरलैंड्स पूरी तरह पस्त दिखाई दी और इसी कारण अब उसके नाम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है.
क्या है ये रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड है टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पावरप्ले में अब तक सबसे कम रन बनाने का. नीदरलैंड्स ने ये रिकॉर्ड बनाने के लिए श्रीलंका को पीछे छोड़ा है. क्योंकि उससे पहले ये खराब रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जो श्रीलंका ने 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में बनाया था. श्रीलंका ने पहले 6 ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 24 रन बनाए थे. वहीं अब नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम पावप्ले टोटल बनाया है, जो है 6 ओवर में एक विकेट पर 19 रन.
Haris Rauf की 'खूनी बाउंसर' सीधा लगी बल्लेबाज के मुंह पर, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
नीदरलैंड्स का इस बार टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. सुपर 12 में आज के मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाफ उसने पावरप्ले में 4 विकेट पर 32 रन बनाए थे. टीम इंडिया के खिलाफ 3 विकेट पर 27 रन और अब पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन बनाकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
अगर आज No Ball के कारण हार जाती बांग्लादेश तो शाकिब करते ये काम, देखें वीडियो
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाया नीदरलैंड्स का आइना
सुपर 12 ग्रुप 2 के मैच में जब नीदरलैंड्स पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले ही ओवर से ये साफ दिखाई देने लगा कि वो ऐसा बॉलिंग अटैक खेलने के लिए तैयार नहीं है. मैच के तीसरे ओवर में ही उसका पहला विकेट गिर गया और फिर 7वें ओवर में दूसरा. जब कि लीडे को तो हारिस रऊफ की घातक बाउंसर खेलना भारी पड़ा और चोट के कारण उन्हें मैदान से भी बाहर जाना पड़ा. नीदरलैंड्स का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर खत्म हो चुका है. अब उसे बस जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है, जो कि औपचारिकता मात्र रह गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया नीदरलैंड्स को मजबूर और बन गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड