डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड ने टेस्ट में भी शानदार शुरुआत की है. रावलपिंडी (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट (PAK vs ENG 1st Test) मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों को बेअसर साबित कर दिया. इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स ने मिलकर ही स्कोर 200 के ऊपर पहुंचा दिया है. जैक क्रॉली (Zak Crawley) और बेन डकेट (Ben Duckett) ने शतक जड़ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
Steven Smith ने जड़ा चौथा दोहरा शतक, सिर्फ 4 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने बना डाले 598 रन
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने टीम के लिए शानदार शुरुआत की और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. दोनों ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. जैक क्रॉली ने पहले अपना शतक पूरा किया उसके बाद बेन डकेट ने भी सैकड़ा जड़ दिया. पाकिस्तान को पहली सफलता 36वें ओवर में मिली जब जाहिद महमूद ने बेन डकेट को 107 के स्कोर पर LBW किया.
IND vs BAN: 4 दिसंबर को खेला जाएगा पहला वनडे, जानें बांग्लादेश दौरे पर भारत का पूरा शेड्यूल
हालांकि दूसरी ओर जैक क्रॉली की पारी भी 122 पर रुक गई. उन्हें हारिस रऊफ ने क्लीन बोल्ड कर दिया. टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आई है. इससे पहले साल 2005 में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में खेली गई थी. उस सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 से जीत हासिल की थी. इस बार भी दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के ओपनर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को किया ध्वस्त, बोर्ड पर टांग दिए 200 से ज्यादा रन