डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही मुकाबले में उन्हें भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी. अगले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से भी हार गई. जिसके बाद पाकिस्तान के साथ दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम की काफी आलोचना हुई थी. पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर्स ने तो बाबर आजम को सबसे खराब कप्तान भी कह डाला लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार खेल और किस्मत के सहारे सेमीफाइनल (World Cup Semifinal) में जगह बना ली.
विजय हजारे ट्रॉफी में चमका ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, 7 छक्के 8 चौकों की मदद से कूटे 124 रन
टी20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में बाबर आजम की टीम का खेल बदल गया और उन्होंने डोमिनेट करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी. इस मैच में बाबर और रिजवान ने भी बल्ले से कमाल की और गेंदबाजों ने कहर बरपाई. अब पाकिस्तान खिताब से एक कदम दूर है और उनके पूर्व खिलाड़ियों ने भारत पर तंज कसना शुरू कर दिया है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे इमरान नजीर ने सूर्यवंशम की एक फोटो शेयर की जिसमें अमिताभ बच्चन अपने बेटे के स्पीच छुपकर देख रहे हैं.
They won’t tell you but they will be watching today’s big final 😉 #EngvsPak #PakVsEngFinal #T20Iworldcup2022 pic.twitter.com/j2kpVdLYoP
— Imran Nazir (@realimrannazir4) November 13, 2022
इमरान नजीर इस फोटो के जरिए इशारा कर रहे हैं कि टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में भले ही भारतीय टीम नहीं पहुंच सकी लेकिन वह पाकिस्तान का मैच जरूर देख रहे होंगे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "वो आपको बताएंगे नहीं, लेकिन आपका फाइनल मुकाबला वह भी देख रहे होंगे." हालांकि इसके बाद युजर ने उनकी क्लास भी लगाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वो बोलेंगे नहीं पर तुम्हें देख रहे हैं: पाकिस्तानी क्रिकेटर का भारतीयों पर तंज