डीएनए हिंदी: जब से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बल्लेबाजी कोच न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडम मैकुलम (Brendon McCullum) बने हैं तब से इंग्लैंड के खेलने की शैली ही बदल गई है. वनडे हो, टेस्ट हो या टी20, इंग्लैंड ने हर फॉर्मेट में अपना सिक्का जमाना शुरू किया है. 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लिश टीम ने 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के भी विश्व चैंपियन बन गई. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अभी सिर्फ इंग्लैंड टीम है जो आक्रामक क्रिकेट खेल रही है. रावलपिंडी टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में 6.5 की रन रेट से स्कोर किए. 

धोनी का मजाक उड़ाना महंगा पड़ा इस पाकिस्तानी को, अमित मिश्रा ने कराया सच से सामना

दूसरी पारी में तो इंग्लैंड के बल्लेबाज और आक्रामक हो गए. रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi Test) में इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) खाता नहीं खोल सके जबकि पांच बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 के पार रहा. इस पारी में इंग्लैंड का रन रेट तो 7 से भी ऊपर का रहा. दूसरी ओर उसी पिच पर खेल रही पाकिस्तान टीम का रन रेट 4 का भी नहीं रहा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड इस समय किस तरह की क्रिकेट खेल रही है. हालांकि इस आक्रामक बल्लेबाजी के पीछे कोच ब्रैंडम मैकुलम की सोच मानी जा रही है. 

मैकुलम ने बताई क्यों आक्रामक क्रिकेट खेल रही है इंग्लैंड

अपने क्रिकेट करियर के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. ऐसे में जब से उन्होंने इंग्लैंड को कोचिंग देनी शुरू की है, तब से इंग्लैंड के खेलने का तरीका ही बदल गया है. मैकुलम ने इस तेज तर्रार क्रिकेट के पीछे की वजह भी बताई. मैकुलम ने कहा, "हम रोमांचक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य है कि हम टेस्ट क्रिकेट को ऐसा खेल बनाए कि लोग हमें देखना पसंद करें. आपको बता दें कि रावलपिंडी में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट अब तक 7 शतक और 4 अर्धशतक लग चुके हैं. 

रावलपिंडी टेस्ट में अब तक 1600 से ज्यादा रन बन चुके हैं. पहली पारी में इंग्लैंड ने 657 रन बनाए तो पाकिस्तान ने 569 रन बना डाले. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan vs england rawalpindi test Brendon McCullum revels reason behind playing fearless cricket
Short Title
रावलपिंडी की पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कैसे कूटे रन, मैकुलम ने खोला राज़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan vs england rawalpindi test Brendon McCullum reviles reason behind playing fearless cricket
Caption

pakistan vs england rawalpindi test Brendon McCullum reviles reason behind playing fearless cricket

Date updated
Date published
Home Title

रावलपिंडी की पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कैसे कूटे रन, मैकुलम ने खोल दिया राज़