डीएनए हिंदी: वनडे और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की चैंपियन इंग्लैंड का टेस्ट अब टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ होगा. हाल में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड ने अपनी ही धरती पर 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG Test 2022) की टीमों के बीच ही फाइनल में टक्कर हुई थी. जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं. पहला मुकाबला 1 दिसबंर से रावलपिंडी में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप में जिसने रुलाया वही खिलाड़ी पोछोगे पाकिस्तान के आंसू, करने जा रहा ये बड़ा काम
भारतीय फैंस भी इस मुकाबला का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर आप पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को लाइव देख सकते हैं. सोनी टेन 2 पर आप इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं तो SOny Liv ऐप पर आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा, दूसरा मैच मुल्तान में और तीसरा और आखिरी मुकाबला कराची में खेला जाएगा.
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद.
पाकिस्तान की टेस्ट टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद , जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली और मोहम्मद अली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PAK vs ENG 1: 17 साल बाद पाकिस्तान में खेलेगी इंग्लैंड, जानें कहां देखें Live