डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) की टीमें आमने-सामने हैं. सेमीफाइनल के रेस में शामिल दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. टॉस बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले लिटन दास सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. लिटन को शाहीन अफरीदी ने शान मसूद के हाथों कैच करवाया.
Terrific bowling from Pakistan restricts Bangladesh to 127-8 🙌#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvBAN pic.twitter.com/Et0S47HEs9
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 6, 2022
इसके बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने एक छोर संभालकर रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी ओर अफिफ हुसैन और सौम्य सरकार के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सकता और बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन बना सकी. इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस मुकाबले में शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाज लय में नजर आए और पहले ही ओवर में सिर्फ 6 रन दिए. दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने लिटन दास को पवेलियन की राह दिखाई.
नीदरलैंड्स से हारकर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर, बिना मैच खेले ही सेमीफाइनल में इंडिया
अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने मोसद्दक हुसैन को बोल्ड कर दिया. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने निरुल हसन को भी पवेलियन भेज दिया. अपने कोटे की आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने तस्कीन अहमद को आउट कर अपने टी20 करियर की बेस्ट बॉलिंग में दर्ज की. उन्होंने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. शाहीन की धारदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश सिर्फ 127 रन बना सकी.
T20 World Cup Points Table: साउथ अफ्रीका बाहर, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, देखें लेटेस्ट अंक तालिका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपने रंग में लौटा पाकिस्तान का ये घातक गेंदबाज, बांग्लादेश को बड़े मैच में किया पस्त