पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से शुरु होने वाली है. जिसके पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए पीसीबी को सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी आर्मी बुलानी पड़ी है.
पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति खराब होने की वजह से ऐसा फैसला पीसीबी ले रही है. ये ट्राई सीरीज अब पाकिस्तानी सेना की कड़ी सुरक्षा के बीच होगी.
ट्राई सीरीज के लिए सुरक्षा में लगेगी सेना
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज का आयोजन होना वाला है. जिसमें पाकिस्तान के साथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी खेलते हुए नजर आएगी. इस सीरीज के लिए पीसीबी ने सेना और रेंजर्स के तैनाती की मंजूरी मांगी थी.
जिसको लेकर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने आर्मी की तैनाती को हरी झंडी दे दी है. खबरों के मुताबिक पुलिस ने सेना की तैनाती के लिए अनुरोध किया था.
8 फरवरी से खेली जाएगी सीरीज
ट्राई सीरीज की शुरुआत 8 फरवरी से होने वाली है. जिसमें फाइनल सहित कुल 4 मुकाबलें खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.
जिसमें सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 8 फरवरी को खेला जाना है. वही फाइनल मैच 14 फरवरी को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की सुरक्षा पर मंडराया खतरा, इस सीरीज के लिए बुलानी पड़ गई आर्मी