डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप में अगर किसी टीम का सफर सबसे ज्यादा रोमांचक रहा है तो वो पाकिस्तान है. सुपर 12 के पहले दो मैच हारने वाली पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में ऐसी वापसी करी कि अब वो सेमीफाइनल में आ गई है. पाकिस्तान ने अपने बचे हुए तीनों मैच जीते. लेकिन सेमीफाइनल तक पहुंचने में उसकी असली मदद नीदरलैंड्स ने की. पहले जो समीकरण थे उसके हिसाब से अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए तीन मैच जीत भी जाता तो भी वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाता, क्योंकि साउथ अफ्रीका अंक तालिका में उससे ऊपर थी.
नीदरलैंड्स को जाता क्रेडिट
साउथ अफ्रीका आज नीदरलैंड्स से हारने से पहले तक ग्रुप की सबसे मजबूत टीम थी और प्वाइंट्स टेबल पर भी उसका पलड़ा भारी था. लेकिन नीदरलैंड्स ने ऐन मौके पर सब तहस-नहस कर दिया. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान के लिए वो काम कर दिखाया जो खुद पाकिस्तान भी नहीं सोच सकती थी. साउथ अफ्रीका को जैसे ही नीदरलैंड्स ने हराया, वैसे ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें बढ़ गईं थी. रही सही कसर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पूरी कर दी और सेमीफाइनल में एंट्री पा ली.
जैसे-तैसे सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान नहीं खेलेगी फाइनल? जानें आंकड़े
वीडियो में देखें नीदरलैंड्स ने कैसे की मदद
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने से दूसरी टीमों के फैंस जहां हैरान परेशान हैं. वहीं पाकिस्तान के फैंस जश्न मना रहे हैं. पाकिस्तान की एंट्री सेमीफाइनल में कैसे हुई, ये बात एक यूजर ने ट्विटर पर बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर कर बताया है. इस वीडियो में दो सैनिक एक बंद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दरवाजा नहीं खुल रहा होता है. तभी एक तीसरा सैनिक आता है और वो बड़े आराम से आकर दरवाजा खोल देता है. दरवाजे को इस वीडियो में सेमीफाइनल, लात मारकर तोड़ने वाले सैनिक को पाकिस्तान और अंत में दरवाजा खोलने वाले सैनिक को पाकिस्तान बताया गया है.
😅😅😅 #PAKvBAN #T20WorldCup2022 @T20WorldCup pic.twitter.com/oIRzaw0LqS
— Sikandar Bakht (@ImSikandarB) November 6, 2022
वायरल हुए इस वीडियो पर धड़ाधड़ कमेंट्स आ रहे हैं और लोग मीम्स शेयर कर खूब मजे ले रहे हैं. कमेंट्स में एक शख्स ने एक और मजेदार वीडियो भी शेयर किया है और इसमें भी पाकिस्तान की सेमीफाइनल की फनी एंट्री दिखाई गई है.
बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में टपकाया रिजवान का कैच जिससे बदला मैच का नतीजा
— azeemazad (@azeemazad) November 6, 2022
पाकिस्तान की अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. Pakistan vs New Zealand Semifinal match सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 9 नवंबर को खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के लिए नीदरलैंड्स ने कैसे खोला सेमीफाइनल का दरवाजा, देखें मजेदार वीडियो