डीएनए हिंदी: पाकिस्तान लगातार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और जय शाह (Jay Shah) से गुहार लगा रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में इस साल होने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है लेकिन एसीसी के प्रमुख जय शाह ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में एशिया कप को आयोजित न करने की बात कही थी और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था. हालांकि पाकिस्तान लगातार जय शाह से गुहार लगाता रहा है कि वह पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी न छीने लेकिन 5 फरवरी, रविवार को जो क्वेटा (Quetta) में हुआ, उसे देखते हुए पाकिस्तान से मेजबानी छिनी जानी लगभग तय मानी जा रही है. रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का एक प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा था और स्टेडियम के बाहर धमाका हो गया, जिसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और खिलाड़ियों को सुरक्षित ड्रेसिंग रूम पहुंचाया गया. 

Happy Birthday S Sreesanth: पाकिस्तान जीत जाता वर्ल्ड कप, इस खिलाड़ी ने दो बार मुंह से छीन लिया था मैच

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की शुरुआत 13 फरवरी से होने वाली है उससे पहले क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेला गया. इस मैच के दौरान ही स्टेडियम के पास एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. बताया जा रहा है कि धमाका पुलिस लाइन इलाके के पास हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सहित कई बड़े क्रिकेटर मौजूद थे और आतंकी हमले का मामला लगने के कारण सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम की सुरक्षित पहुंचाया गया. 

धमाके में 5 सुरक्षाकर्मी हुए घायल

पीटीआई के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ प्रस्ताव में कहा गया है कि विस्फोट स्थल पर बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. टीटीपी ने रविवार को एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली. इसमें कहा गया है कि विस्फोट में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल की क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया, "जैसे ही विस्फोट हुआ, एहतियात के तौर पर मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों को कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. बाद में हरी झंडी मिलने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan super league explosion near stadium halts psl match babar azam shahid afridi moved to safety
Short Title
अपने घर में भी सुरक्षित नहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, स्टेडियम के पास धमाका, मैच छ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan super league explosion near stadium halts psl match babar azam shahid afridi moved to safety
Caption

pakistan super league explosion near stadium halts psl match babar azam shahid afridi moved to safety

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में बम धमाका, मैच छोड़कर भागे बाबर, अफरीदी, कैसे दी जाए एशिया कप 2023 की मेजबानी?