पहला खो - खो विश्व कप 13 जनवरी से भारत में खेला जाना है. जिसमें पुरुष और महिला दोनों के मुकाबलें खेले जाएंगे. इस टूर्नांमेंट में दुनियाभर की कुल 39 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. पहले इसकी संख्या 40 थी. जिसमें 20 पुरुष टीमें खेलते हुए दिखाई देगी.
लेकिन इन टीमों में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं है. आपको बता दें कि खो - खो विश्व कप 2025 का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था. जो अचानक रद्द कर दिया गया है.
क्यों पाकिस्तान टीम हो गई टूर्नांमेंट से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खो - खो विश्व कप में भाग लेने वाली पाकिस्तानी टीम को अभी तक वीजा नही मिल सका है. जिसकी वजह से वो इस टूर्नांमेंट में भाग नहीं ले पा रही है. जिसकी वजह से अब 13 जनवरी को पहला मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. भारत और नेपाल का मैच भारत के समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरु होगा. फैंस इसका मजा स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन पर ले सकते हैं.
खो - खो विश्व कप के सीईओ गीता सूदन ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान बताया कि हमने जब कार्यक्रम का शेड्यूल तैयार किया था. तब हमें उम्मीद थी कि सब तय योजना की हिसाब से ही होगा. मगर ये सब हमारे हाथ में नहीं है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के आवेदन को मंजूरी नहीं दी है. जिसकी वजह से पाकिस्तान के खेलने की संभावना नहीं है.
कौन - कौन से देश ले रहे हिस्सा
खो - खो विश्व कप 2025 के टूर्नांमेंट में 20 पुरुष टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें कुल चार ग्रुप बांटे गए है. भारत के ग्रुप में नेपाल, पेरु, ब्राजील और भूटान शामिल है.
इन देशों के लिए साउथ अफ्रीका, घाना, अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स, ईरान, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ कोरिया, अमेरिका, पोलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और केन्या भी विश्व कप में हिस्सा ले रही है. वही खो - खो विश्व कप में दुनियाभर की कुल 19 महिला टीमें भी हिस्सा लेने वाली है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kho Kho World Cup 2025: IND vs PAK मैच हुआ रद्द, जानिए क्यों पड़ोसी देश हो गया बाहर