डीएनए हिंदी: क्रिकेट का सबसे रोमांचक टूर्नामेंट इस समय ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है जहां क्वालीफायर्स के मुकाबलों के बाद सुपर 12 (T20 World Cup 2022 Super 12) के मैच जारी है. सुपर 12 के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी तो 23 अक्टूबर को खेले गए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर पिछले साव विश्वकप में हार का बदला लिया. आज हम दोनों हारी हुई टीम के एक मैच का किस्सा बताएंगे जिसे जानकर आप चौक जाएंगे. 

BAN vs NED: बांग्लादेश की आखिरी गेंद तक अटकी रहीं सांसे, मैच जीतते ही फिर दिखाया असली रंग

साल 2001 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंग्लैंड दौरे पर नेटवेस्ट सीरीज खेलने गईं. इस ट्राइ सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुईं. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ, जो कार्डिफ में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए. मोहम्मद युसूफ ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली तो राशिद लतीफ रनआउट होने से पहले 66 रन बनाए. 

एक बार और होगी IND vs PAK की T2O World Cup में टक्कर, जानें कब और कैसे होगा मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वार्न ने 3 विकेट हासिल किए तो ग्लैन मैक्ग्रा और इयान हार्वे ने दो-दो विकेट हासिल किए. 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को एमन गिलक्रिस्ट के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया. अब्दुल रजाक ने मार्क वॉ को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई.

Ind vs Pak T20 WC: बेस्ट बॉलिंग अटैक के बाद भी फ्लॉप है पाकिस्तान, दूसरी बार कराई ऐसी बेइज्जती

दूसरी ओर पोंटिंग जमे रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया. पोंटिंग 142 के कुल स्कोर पर 70 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद माइकल बेवन और स्टीव वॉ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 7 विकेट से पाकिस्तान को हराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो छठे ओवर में कुछ ऐसा हुआ जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में न पहले कभी हुआ और न उसके बाद कभी हुआ. 


पारी के छठा ओवर शोएब अख्तर करने आए और मार्क वॉ ने पहली ही गेंद को कवर की दिशा में खेल दिया. गेंद का पीछा करते हुए शोएब मलिक बाउंड्री तक पहुंचे और गेंद को रोकने में सफल रहे. इस मैच में मलिक सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे. जब तक वो गेंद को थ्रो करते तब तक मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग ने 5 रन दौड़कर पूरे कर लिए. ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ था जबकि बल्लेबाजों ने दौड़कर 5 रन लिए हों.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan player worst fielding shoiab malik vs australia in cardiff 2001 netwest series
Short Title
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 4 रोकने के लिए दे दिए थे पांच रन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shoiab Malik Fielding vs AUs
Caption

Shoiab Malik Fielding vs AUs

Date updated
Date published
Home Title

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 4 रोकने के लिए दे दिए थे पांच रन, उड़वा लिया था अपना मजाक