पाकिस्तान ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की थी. टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया. हालांकि भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले गए थे. लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि पाकिस्तान के कराची में इसके मुकाबले खेले जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब भारत किसकी मेजबानी करने के लिए तैयार है. 

पाकिस्तान इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी 

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है. दरअसल, आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के क्वालिफाई मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि पीसीबी इस टूर्नामेंट के लिए वेन्यू और तारीख के लिए आईसीसी से संपर्क में हैं. 

टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा

आपको बता दें कि पाकिस्तान का कुल 5 टीमें दौरा करेंगी और छठी टीम मेजबान पाकिस्तान होगी. पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, बांग्लादेश, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालिफाई के लिए एक दूसरे से जंग करेंगी. पहले से ही 6 टीमें तय हो गई हैं और अब दो स्लॉट बचे हुए हैं. इन 6 टीमों के बीच दो स्लॉट के लिए लड़ाई है. हालांकि क्वालिफाई मुकाबला पाकिस्तान के कराची, मुल्तान और फैसलाबाद में खेले जा सकते हैं. 

कौन करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी

गौरतलब है कि आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत करने वाला है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और पहले से ही 6 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है, जिसमें मेजबान भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं. ऐसे में अब दो स्लॉट ही बाकी है और कुल 6 टीमें के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जय शाह का PA बताने वाला ठग गिरफ्तार, पास से मिला BCCI का फर्जी आईडी कार्ड

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
Pakistan might host icc womens odi world cup qualifier matches after champions trophy 2025 Lahore know in details
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान करेगा इस ICC टूर्नामेंट की मेजबानी!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप.
Caption

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप.

Date updated
Date published
Home Title

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान करेगा इस ICC टूर्नामेंट की मेजबानी! जानें कितनी टीम लेंगी हिस्सा
 

Word Count
342
Author Type
Author