डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक काफी खराब प्रदर्शन किया है. कप्तान बाबर आजम भी अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान खेमें में भूचाल आने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कप्तान से लेकर पूरे स्टाफ तक सब में बदलाव करने वाला है. ऐसे में पीसीबी सभी से अपने-अपने पद छोड़ने के लिए कहेगा. आइए जानते हैं कि पीसीबी पाकिस्तान टीम से किस-किस को बाहर करता है.
यह भी पढ़ें- छोटी सी गलती और विराट कोहली शतक से चूके, नहीं तो आज लिख जाता नया कीर्तिमान
एक सूत्र के मुताबिक, पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, मोर्नी मर्केल, एंड्रयू पुटिक और मैनेजर रेहान-उल-हक के सहयोगी स्टाफ भी जांच के दायरे में हैं. इन सभी को वर्ल्ड कप 2023 के बाद पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा. सूत्र ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे और वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पाकिस्तान के पास एक नया कोचिंग स्टाफ और कप्तान होगा.
पाक ड्रेसिंग रूम के मतभेदों को लेकर कही यह बात
सूत्र ने बात करते हुए आगे कहा कि बोर्ड ड्रेसिंग रूम में कुछ मतभेदों और विवादों की लीक हो रही खबरों से भी खुश नहीं था, जिसे पीसीबी ने सोमवार को खारिज कर दिया. दरअसल, बाबर आजम और पीसीबी चीफ जका अशरफ को लेकर कई खबरे चल रही थी कि बाबर ने जका से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन पीसीबी अध्यक्ष ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है. इसके बाद जका ने भी बाबर आजम और सीओओ के साथ हुई बातचीत की चैट लाइव टीवी शो पर दिखा दिया था.
वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अब तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक अपने 7 मैच खेले है और इस दौरान टीम ने सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी वनडे इतिहास में पहली हार मिली है, जिसके बाद टीम का काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई, तो टीम के कप्तान से लेकर स्टाफ तक सभी में बदलाव तय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्डकप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल होना तय, ये दिग्गज होंगे बाहर