आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिसकी तैयारी में दुनियाभर के 8 देश जुटे हुए है. इसी बीच अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा प्लान बना लिया है.
इसके पहले वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में इसी प्लान के जरिए टीम सफल रही थी. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपना मेंटोर बनाया है.
यूनूस खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनूस खान को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेंटोर की जिम्मेदारी दी है. इसके पहले भी अफगानिस्तान कई दिग्गज क्रिकेटरों को मेंटोर बना चुकी है.
वनडे विश्व कप 2023 में ये भूमिका अजय जडेजा को मिली थी. वही टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो मेंटोर रहे थे. यूनूस खान पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके है. उनका अनुभव अफगानिस्तान की टीम के लिए आ सकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट कैसा रहा है करियर
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनुस खान का इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छा अनुभव रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारुप में क्रिकेट खेला है. युनूस ने 118 टेस्ट मैच खेले है और उनके 10099 रन बना चुके है. जिसमें 34 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके है.
इसके अलावा युनूस ने 265 वनडे मैचों में 7249 रन बनाए थे। जिसमें 7 शतक और 48 अर्धशतक शामिल थे. जबकि टी20 क्रिकेट में युनूस ने 25 टी20 मैच खेले थे. जिसमें 442 रन बना चुके है.
युनूस की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 विश्व कप भी जीत चुकी है. इसके अलावा वो दुनियाभर के क्रिकेट लीग में कोंचिग भी कर चुके हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Champions Trophy से पहले अफगानिस्तान टीम से जुड़ा पाकिस्तानी क्रिकेटर, चैंपियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को करेगा तैयार