आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत जारी कर दिए हैं. इस टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग दाम रखे गए हैं. पीसीबी ने वीवीआईपी के लिए 2000 हजार टिकट की कीमत रखी है. इसी तरह अलग-अलग मैचों के लिए टिकट की कीमत भी अलग है. हालांकि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. आइए जानते हैं कि आप टिकट कैसे खरीद सकते हैं.
जनरल से लेकर VIP तक की प्राइज लिस्ट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के लिए पीसीबी ने वीवीआईपी टिकट की कीमत 20000 हजार पाकिस्तानी करेंसी रखी है. इसके अलावा गैलरी के टिकट के लिए 25000 हजार रुपये देने होंगे. वहीं वीआईपी, प्रीमियम, फर्स्ट क्लास और जेनरल के टिकट के लिए 18000, 12000, 7000 और 4500 पाकिस्तान रुपये हैं.
ICC Men's Champions Trophy 2025 ticket information released 🎟️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2025
More details ➡️ https://t.co/BxL93wQWy5#ChampionsTrophy pic.twitter.com/zrYy6oDr1b
कैसे खरीदें पाएंगे टिकट?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों के लिए फैंस टिकट कैसे खरीद सकते हैं. आज हम आपको टूर्नामेंट के वीवीआईपी से लेकर वीआईपी और जनरल तक के टिकट खरीदना का प्रोसेस बताने जा रहे हैं. आपको टिकट खरीदने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. https://www.icc-cricket.com/tournaments/champions-trophy-2025. इसके अलावा पीसीबी न टीसीएस एक्सप्रेस सेंटर्स का भी बंदोबस्त किया है.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, घर पर करवाई बेइज्जती; वेस्टइंडीज ने करीब 35 साल बाद रचा इतिहास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025 में ज्यादा महंगी नहीं होगी टिकट, PCB ने जारी की जनरल से लेकर VIP तक की प्राइज लिस्ट