पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में मंगलवार 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की दूसरे टेस्ट में वापसी हो रही है और कमान भी संभाल ली है. इसके अलावा पाकिस्तान को बाबर आजम का रिप्लेसमेंट भी मिल गया है. इसके अलावा पाक खेमे में कई नए चहरें नजर आ रहा हैं. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों ने अपने 11 में किसे मौका दिया है.
बाबर, शाहीन और नसीम की हुई छुट्टी
पाकिस्तान ने बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की छुट्टी कर दी है और दोनों को स्क्वाड से बाहर कर दिया है. वहीं पाकिस्तान को बाबर का रिप्लेसमेंट भी मिल गया है. शान मसूद ने बाबर की जगह कामरान गुलाम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इसके अलावा भी कई नए चहरें प्लेइंग इलेवन में नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, सऊद शकील (उपकप्तान), साजिद खान, आमिर जमाल, नोमान अली और जाहिद महमूद.
बेन स्टोक्स की टीम में वापसी
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है. स्टोक्स आते ही टीम की कमान संभालने लगे हैं. पहले टेस्ट में ओली पोप कमान संभाल रहे थे. इसके अलावा टीम ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को भी रेस्ट दिया है.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैट पॉट्स, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर और जैक लीच.
यह भी पढ़ें- किसी को Babar Azam के ड्रॉप होने पर नहीं हुआ यकीन, तो किसी ने PCB को लताड़ा; इन दिग्गजों ने दिए बड़े बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PAK vs ENG 2nd Test Playing 11
पाकिस्तान-इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, मिल गया बाबर आजम का रिप्लेसमेंट