आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन पाकिस्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बीती रात बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद थी. लेकिन बांग्लादेश के हारते ही पाकिस्तान की उम्मीदे चकना-चूर हो गई और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश का भी सफर खत्म हो गया है. हालांकि अब ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है. जबकि ग्रुप बी से अभी तक किसी की भी जगह पक्की नहीं है. आइए देखते हैं कि टूर्नामेंट की अंक तालिका का हाल क्या है.
भारत-न्यूजीलैंड ने किया क्वालीफाई
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ग्रुप ए की टीम भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांक अभी दोनों टीमों का एक एक मुकाबला बचा हुआ है. ग्रुप ए से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हुए हैं. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड और भारत के बीच भी मुकाबला खेला जाना है.
ग्रुप बी से कौनी टीमे हैं दावेदार?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार है. हालांकि ग्रुप बी की रेस काफी रोमांचक है. क्योंकि इस ग्रुप में अभी चारों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना संभव है. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से एक सेमीफाइनलिस्ट कन्फर्म हो जाएगा. लेकिन इस रेस में अफगानिस्तान और इंग्लैंड भी शामिल हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
कैसी हैं अंक तालिका?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है. वहीं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने की उठी मांग, दुबई में हार के बाद बौखलाया पाक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025 Points Table
पाकिस्तान-बांग्लादेश का सफर खत्म, सेमीफाइनल के लिए इतनी टीमें दावेदार; देखें प्वाइंट्स टेबल