पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया है. इस सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है. हालांकि स्टार ओपनर सैम अयूब ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने 80 रनों से मुकाबला जीता था, जिसके बाद दूसरे वनडे में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाक टीम ने वापसी कर ली है. 

पाकिस्तान के स्टार ओपनर सैम अयूब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 53 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ पाकिस्तान ने दूसरा वनडे 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है. अयूब ने 62 गेंदों में 3 छक्के और 17 चौकौं की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा अब्दुल्लाह शाफीक ने नाबाद 38 रन बनाए हैं. 

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने 146 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 18.2 ओवर टारगेट हासिल कर लिया है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने पहला वनडे 80 रनों से जीता था. हालांकि सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मुकाबला गुरुवार 28 नवंबर को खेला जाएगा. 

अयून बने सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी

सैम अयूब ने 53 गेंदों में अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाया है. इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. पाकिस्तान के लिए सैम अयूब सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे पाकिस्तान बल्लेबाज गए हैं. हालांकि पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने वनडे में 37, 45 और 53 गेंदों में तीन बार सबसे तेज शतक लगाया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद भावुक हुए Rishabh Pant, लिखा लंबा-चौड़ा नोट

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pak vs zim 2nd odi saim ayub century Pakistan equal 1-1 in series Pakistan vs Zimbabwe mohammad rizwan
Short Title
सैम अयूब ने जड़ा तूफानी शतक, 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे.
Caption

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

Date updated
Date published
Home Title

सैम अयूब ने जड़ा तूफानी शतक, 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे; सीरीज में 1-1 से की बराबरी

Word Count
389
Author Type
Author
SNIPS Summary
PAK vs ZIM 2nd ODI: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की है. टीम के लिए सैम अयूब ने तूफानी शतक जड़ दिया है.