पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 जनवरी से खेला जा रहा है, जिसका आज यानी 18 जनवर को दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. पहले दिन के खेल के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट पर सवाल खड़े कर दिए है और एक बड़ा दावा भी किया है. रिजवान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
रिजवान ने पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें आप साफ सुन सकते है. उन्होंने कहा," साउथ अफ्रीका दौरे पर हम गए थे. उन्होंने हमारे साथ क्या किया. उन्होंने 4 पेसर्स खिलाए और हम भी चार तेज गेंदबाज लेकर गए थे. लेकिन 120-125 वाला तेज गेंदबाज उसने हमें मुश्किल में डाला हुआ था. क्योंकि वहां गेंद सीम हो रहा है. उन्होंने अपनी कंडीशन का फायदा उठाया है. लेकिन अब उसका ग्राफ समझ आ रहा है, जो पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल है."
उन्होंने आगे कहा, "हम पहले ऐसी पिचों पर नहीं खेले हैं. लेकिन विपक्षी टीमों के लिए सही है. अगर आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो वो ड्रॉप-इन-पिचों पर डाल देते हैं. आप भारत को ही देख लिए. वो क्या करते हैं, वो स्पिन पिंच बनाए हुए हैं. जिससे उन्हें मदद मिलती है. हम घर पर भी घर पर नहीं हैं. पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट देखे, तो हम घर पर खेलने के बाद भी बाहर हैं."
पाकिस्तान भी बनाए ऐसी पिचे
रिजवान ने पीसीबी को सलाह देते हुए कहा, "अब पाकिस्तान घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच जीतने के लिए रैंक टर्नर भी तैयार करें. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो सकता है." आपको बता दें कि रिजवान ने पीसीबी को सलाह दे दी है कि अन्य देशों की तरह पाकिस्तान को भी अपने हिसाब से पिचे तैयार करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Rinku Singh की SP सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ में होगी सगाई, पिता ने किया कन्फर्म
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हम घर पर होने के बाद भी बाहर हैं...' Mohammad Rizwan ने पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट पर उठाए सवाल-Video