डीएनए हिंदी: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर देने के बाद पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. भारत के खिलाफ उन्हें हार जरूर मिली लेकिन ये हार पाकिस्तान की तूलना में काफी छोटी थी. दोनों टीमों के सुपर फोर में भारत से हार का सामना करना पड़ा है और दोनों ही टीमों ने बांग्लादेश को हराकर एक एक जीत हासिल की है. अब गुरुवार को होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. हालांकि पिछले दो दिन में कोलंबो की पिच ने जो खेल दिखाया है उससे दोनों टीमें हैरान हैं. जिस पिच पर भारत ने 356 रन ठोके, उसी पिच पर दूसरे ही दिन वही टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 213 पर ऑलआउट हो गई. ऐसे चलिए जानते हैं कैसी है कोलंबो की पिच और क्या कहते हैं आंकड़े.
कैसी है कोलंबो के आर प्रेमदासा की पिच?
कोलंबो में अभी तक 158 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 87 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. 61 बार ही बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल किया है. इस मैदान का पहली पारी में औसत स्कोर 232 रन है तो दूसरी पारी में 191 रन तक बन पाते हैं. हालांकि इसी मैदान पर भारत ने 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इस मैदान पर 292 रन का सबसे बड़ा चेज भी दर्ज है. पिच पर तेज गेंदबाजों को पहले 10 ओवर में काफी मदद मिलती है लेकिन बाद में यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के फेवर में हो जाती है. स्पिन गेंदबाजों को यहां पहले ओवर से मदद मिलने लगती है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी मजबूत स्पिन अटैक के साथ इस मुकाबले में उतरना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ठोक डाले एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने कोलंबो में सिर्फ एक मुकाबला खेला है जिसमें उन्हें 228 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि श्रीलंका ने अब तक इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले हैं और एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है. पिच स्पिन फ्रेंडली है और पाकिस्तान के पास शाबाद खान और मोहम्मद नवाज के रूप में दो क्वालिटी गेंदबाज हैं. श्रीलंका के पास दिमुथ वेलालागे और महीष तिक्षणा जैसे स्पिनर्स हैं, जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. चरित असालंका के प्रजदर्शन को भी पाकिस्तान नहीं भूलना चाहेगा.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (रिजर्व), शाहनवाज दहानी, जमान खान (चोटिल हारिस रऊफ और नसीम शाह के बैकअप).
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिज (उप-कप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तिक्षणा, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर का गरजेगा बल्ला या वेलालागे के सामने ढह जाएगी पाक टीम? जानें पिच का हाल