डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) अब सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pak Vs SA) के बीच अहम मुकाबला होने जा रहा है. यह मैडन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे पर सेमीफाइनल की तस्वीर बहुत कुछ निर्भर करती है. जाहिर है कि भारत में भी फैंस की उत्सुकता चरम पर है. रोमांचक मुकाबला कब है, कितने बजे से शरू होगा और लाइव मैच कैसे देख सकते हैं जैसी सारी डिटेल यहां जानें.
Pakistan Vs South Africa के वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का मुकाबला कब है?
वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला गुरुवार, 3 नवंबर को खेला जाना है.
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2022 का यह मैच कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह अहम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: खत्म हुई पाकिस्तान के रिजवान की बादशाहत, रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव
Pak Vs SA Match भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार दिन के 1.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.
Pakistan Vs South Africa Live Streaming कहां होगी और मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास ही है. हिंदी और अंग्रेजी में मैच की कमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का प्रसारण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोहली ने शाकिब को सिखाया क्रिकेट, वीडियो में देखें No Ball पर कैसे हुआ बवाल
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर भी देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PAK Vs SA: इस मैच से साफ होगी सेमीफाइनल की तस्वीर, यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला