डीएनए हिंदी: Hasan Ali Back in Team: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू पिचों पर भी 3-0 से क्लीन स्वीप का कलंक झेलने के बाद पाकिस्तान के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakisatn Cricket Team) इस शर्मनाक हार के बावजूद अब भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021-23) के फाइनल में पहुंच सकती है बशर्ते वह न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैच की सीरीज में एकतरफा मात दे और अन्य टीमों के बीच की टेस्ट सीरीज के रिजल्ट उसके अनुरूप आएं. इसी कारण बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टेस्ट टीम (Pakistan Test Team) के 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में नए जोश के साथ उतरने की उम्मीद की जा रही है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा बुधवार को कर दी है, जिसमें हसन अली (Hasan Ali) ने वापसी की है. यह टेस्ट सीरीज सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलिकास्ट की जाएगी.

पढ़ें- IND vs BAN Live Streaming: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने मीरपुर में उतरेगी Team India, जानें कहां देखें Live

पाकिस्तानी टीम में इन्हें भी मिली है जगह

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बुधवार को टेस्ट टीम घोषित की है, जिसमें हैरिस रऊफ (Harris Rauf) की जगह हसन अली को शामिल किया है. रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे. इसके अलावा टीम में कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को भी जगह मिली है, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान क्रिकेट से रिटायर हो गए अजहर अली (Azhar Ali) की जगह लेंगे. 

पढ़ें- बांग्लादेश के स्पिनर्स होंगे हावी या भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे तबाही, कैसी होगी मीरपुर की पिच

यह है पाकिस्तान की टीम

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique), अबरार अहमद (Abrar Ahmed), हसन अली (Hasan Ali), इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq), कामरान गुलाम (Kamran Ghulam), मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Juninor), नसीम शाह (Naseem Shah), नोमान अली (Noman Ali), सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed), सलमान अली आगा (Salman Ali Agha), सऊद शकील (Saud Shakeel), शान मसूद (Shan Masood) और जाहिद महमूद (Zahid Mehmood).

पहली बार साउदी की कप्तानी में उतरेगी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम इस टेस्ट सीरीज के साथ ही पहली बार केन विलियमसन की जगह ऑलराउंडर टिम साउदी की कप्तानी में उतरेगी. विलियमसन ने इस सीरीज से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. न्यूजीलैंड के पास इस सीरीज में पाने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट की यह मौजूदा चैंपियन टीम WTC 2021-23 के फाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. पिछली बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी. हालांकि न्यूजीलैंड इस सीरीज में जोरदार प्रदर्शन से पाकिस्तान का खेल खराब जरूर कर सकता है. निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड टीम चुनौती देने में पीछे नहीं हटेगी.

पढ़ें- जहां है MS Dhoni का साइन, वहां Ishan Kishan नहीं देंगे ऑटोग्राफ, देखें वीडियो

सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

कप्तान टिम साउदी (Tim Southee), केन विलियमसन (Kane Williamson), मिचेल ब्रेसवैल (Michael Bracewell), टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell), डेवॉन कॉनवे (Devon Conway), मैट हेनरी (Matt Henry), टॉम लॉथम (Tom Latham), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell), हेनरी निकोलस (Henry Nicholls), एजाज पटेल (Ajaz Patel), ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips), ईश सोढ़ी (Ish Sodhi), ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner), नील वैगनर (Neil Wagner) और विल यंग (Will Young).

यह है टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक कराची स्टेडियम (Karachi Stadium) में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक मुल्तान (Multan) में होगा. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैच की सीरीज भी खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 10 जनवरी को कराची में ही पहले मैच के साथ होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Pak vs nz test schedule 2022 hasan ali back in squad pakistan vs New Zealand series babar azam kane williamson
Short Title
पाकिस्तानी टीम में लौटे हसन अली, जानिए कब खेले जाएंगे मैच और कैसे देखें LIVE
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babar Azam Kane wILLIAMSON
Date updated
Date published
Home Title

PAK vs NZ Test Series 2022: पाकिस्तानी टीम में लौटे हसन अली, जानिए कब खेले जाएंगे मैच और कैसे देखें LIVE