डीएनए हिंदी: शुक्रवर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान को युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज मिल गया. वह सिर्फ न युवराज सिंह की तरह बल्लेबाजी करता है बल्कि वह लंबे लंबे छक्के भी मारता है. उसकी बैटिंग देख आपको भी युवराज सिंह की याद आ जाएगी. उस बल्लेबाज का नाम है सैम आयूब. पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला. इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 28 गेंदों का सामना किया और 2 छक्कों की मदद से 47 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने ऐसे शॉट्स लगाए, जो अपने करियर के दौरान युवराज सिंह लगाया करते थे.
ये भी पढ़ें: कोहली ने गांगुली को दिखाए तेवर, कैच लपकने के बाद किस तरह घूरा, देखें वीडियो
उनकी 47 रन की पारी में 6 चौके भी शामिल थे. क्रिकेट फैंस ने आयुब की बल्लेबाजी स्टाइल को युवराज सिंह की तरह बताना शुरू कर दिया. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 183 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही और फिर बाद में गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को 94 रन पर ही ढेर कर दिया. मैच के खत्म हुए 24 घंटे से भी ज्यादा हो चुके हैं लेकिन सैम आयूब की चर्चा अभी भी जारी है. आप भी देंखे उनके लगाए गए शॉट्स.
Excellent striking 🔥@SaimAyub7 and @FakharZamanLive launching the big hits #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/vGmt6LBt0O
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 14, 2023
पाकिस्तान ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 88 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने करियर की बेस्ट गेंदबाजी दर्ज की और 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड की टीम चार ओवर बाकी रहते 94 रन पर ही आउट हो गई. उसने आखिरी पांच विकेट छह रन के भीतर गंवा दिए. इससे पहले पाकिस्तान ने 182 रन बनाए. युवा बल्लेबाज सैम अयूब और फखर जमां ने 47-47 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान से सीरीज 1-2 से हारने के बाद पाकिस्तान ने इस सीरीज में अपनी पूरी मजबूत टीम उतारी है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में उसके आठ प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं जो भारत में आईपीएल खेल रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान को मिला युवराज जैसा धाकड़ बल्लेबाज, बैटिंग देख आपको आएगी सिक्सर किंग की याद