डीएनए हिंदी: चार महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) टीम के साथ जुड़ गए हं. पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 (PAK vs NZ T20 Series 2023) और वनडे सीरीज (PAK vs NZ ODI Series 2023) के एक मजबूत टीम का ऐलान किया है. टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में है. शाहीन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान के लिए नहीं खेले हैं. इस दौरान उन्होंने घुटने की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन पूरा किया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में हिस्सा लिया. इसी लीग में उन्होंने अपने बल्लेबाजी की झलक दिखाई.
ये भी पढ़ें: रोहित का विकेट लेने के बाद तुषार देशपांडे का बड़बोलापन, कहा रोहित को आउट करना आसान
शाहीन अफरीदी ने एक बार नहीं बल्कि दो दो बार तूफानी पारी खेली. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज में गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि वह अब बल्ले के साथ प्रदर्शन कर पाकिस्तान को मैच जिताना चाहते हैं. आपको बता दें कि शाहीन और बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ और फखर जमान को भी टीम में वापस बुला लिया गया है. इहसानुल्लाह, सईम अयूब और जमान खान को टी20 सीरीज के लिए टीम में बरकरार रखा गया है. पाकिस्तान सुपर लीग में खतरनाक गेंदबाजी करने वाले इहसानुल्लाह को वनडे में पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
PAK vs NZ T20 Series 2023 के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और जमान खान.
PAK vs NZ ODI Series 2023 के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर.
रिजर्व खिलाड़ीः अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैय्यब ताहिर.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीरीज से पहले शाहीन अफरीदी ने दी न्यूजीलैंड को चेतावनी, बल्ले से उधेड़ेंगे विरोधियों की बखियां