न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं, जहां टीम ट्राई सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को खेला गया था. वहीं इस मैच में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, पाकिस्तान की पारी के दौरान न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र फील्डिंग कर रहे थे, तभी गेंद उनके माथे पर लग जाती है और फिर वो लहुलुहान हो जाते हैं. वहीं अब रचिन की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. आइए जानते हैं कि खिलाड़ी की चोट कितनी गंभीर है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट मे दिया बड़ा अपडेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रचिन रवींद्र की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "रचिन रवींद्र के 8 फरवरी को माथे पर चोट लग गई थी. उनकी चोट की जांच की गई और उन्हें टांके लगाने पड़े हैं. हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं है और वो ठीक हैं. HIA प्रोटोकॉल के तहत उनकी निगरानी की जा रही है. 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला है. इस मैच में उनका खेलना संभव नहीं लग रहा है."
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि रचिन रवींद्र ने कई मौकों पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टूर्नामेंट तक खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो पाता है या नहीं. अगर वो टूर्नामेंट के लिए नहीं फिट हुए, तो न्यूजीलैंड को उनकी कमी जरूर खलने वाली है.
फैंस ने इस हादसे के लिए पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ
गौरतलब है कि रचिन रवींद्र के साथ ये हादसा लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ है. इस स्टेडियम को पीसीबी ने हाल फिलहाल में ही तैयार करवाया है. मैदान के दोबारा बनने के बाद ये पहला मुकाबला खेला गया था और अब यहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच होने वाले हैं. वहीं फैंस इस हादसे के बाद स्टेडियम की लाइट पर सवाल उठा रहे हैं. फैंस का मानना है कि फ्लडलाइट्स के कारण ही ऐसा हुआ है. क्योंकि खिलाड़ी कैच लेने की पोजिशन में था और उसके बाद भी उन्हें गेंद नहीं दिखी और गेंद माथे पर जा लगी.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले रोहित शर्मा ने फॉर्म में की वापसी, रविंद्र जडेजा ने बताई कप्तान की अहमियत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rachin Ravindra Injury Updates
PAK vs NZ: रचिन रवींद्र की चोट पर आया बड़ा अपडेट, बीच मैदान पर हो गए थे 'लहूलुहान'