आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने अपने घर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली थी. इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली थी. इस हार से पाकिस्तान ने अपने घर पर बेइज्जती करवा ली है. लेकिन अब इस हार की वजह से भी सामने आ गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें फाइनल में पाकिस्तान के ब्लंडर सामने आ गए हैं.
पाकिस्तान ने किए कई ब्लंडर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि पाकिस्तान की टीम ने काफी बड़े दो ब्लंडर किए हैं. कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम 13 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी अबरार अहमद ने गेंद फेंकी, जो लेथम के पैड पर जा लगी. उसके बाद उन्होंने अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. हालांकि कप्तान रिजवान और गेंदबाज ने रिव्यू नहीं लिया. हालांकि अगर वो रिव्यू ले लेते, तो लैथम आउट हो जाते. उसके बाद 13 रनों के स्कोर पर ही तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कराने आए. उस ओवर में लैथम का कैच शाहीन की ओर गया और शाहीन ने आसान कैच टपका दिया. उसके बाद लैथम 56 रनों की पारी खेली औरै मुकाबला जीत लिया.
Pakistan never fail to entertain! 😅
— FanCode (@FanCode) February 14, 2025
How costly will this prove to be?#TriNationSeriesOnFanCode | #PAKvNZ pic.twitter.com/4HuCsEhUm6
पाकिस्तान ने फाइनल मैच में इन दो ब्लंडर की वजह से मुकाबला गंवा दिया. क्योंकि अगर वो लैथम को 13 रनों पर आउट कर लेते, तो ट्राई सीरीज का फाइनल अपने नाम करने में कामयाब हो सकते थे. हालांकि अब पाकिस्तान ने घर पर अपनी बेइज्जती करवा दी है. फैंस इसलिए और मजे ले रहे हैं, क्योंकि कुछ दिनों बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान सरजमीं पर खेली जाएगी और पाकिस्तान अपने घर पर नहीं जीत पा रही है. इसी वजह से फैंस टीम के काफी मजे ले रहे हैं.
ऐसा रहा ट्राई सीरीज का फाइनल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 242 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. टीम के लिए किसी भी बल्लेबाज ने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई. टीम के लिए कप्तान रिजवान 46 और सलमान अली आगा 45 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर दिया. टीम के लिए डेरिल मिचेल 57 और टॉम लैथन 56 रनों की पारी खेली. वहीं डेवोन कॉनवे ने 48 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो गया? इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, बीसीसीआई ने कर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan vs New Zealand.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में क्यों हारा पाकिस्तान? Viral Video में सामने आए घर में बेइज्जती कराने वाले ब्लंडर