डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज सोमवार से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. भारत में भी इस रोमांचक मैच को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ रही है और बाबर आजम की टीम अब घर में वनडे मैच जीतकर फैंस को खुश करने के लिए बेकरार है. केन विलियमसन के नेतृत्व में कीवी टीम भी कोई कमी नहीं छोड़ेगी. रोमांचक मुकाबला भारत में घर बैठे लाइव देखना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल मौजूद है.
PAK vs NZ 1st ODI Live Streaming
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak Vs NZ) के बीच पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी. इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी सोनी लिव ऐप पर होगी. आप वहां मुकाबले का लुत्फ ले सकते हैं. मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा. मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Pak Vs Karachi Pitch And Weather Report
कराची की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कह सकते हैं और दोनों ही टीमों में पावर हिटर की भरमार है. पाकिस्तान के पास बाबर आजम, इमाम उल हक जैसे उम्दा बल्लेबाज हैं तो न्यूजीलैंड के पास भी केन विलियमसन और ड्वेन कॉन्वे जैसे हिटर हैं. कराची की पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से लगती है. सही ताकत के साथ शॉट खेला जाए तो एक ही ओवर में बॉल कई बार बाउंड्री के बाहर पहुंचाई जा सकती है. कराची के मौसम की बात की जाए तो बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. मैच शुरू होने के वक्त तापमान 27 डिग्री तक रहेगा लेकिन खत्म होते वक्त 19 डिग्री के करीब जा सकता है.
यह भी पढें: Ms Dhoni की वजह से होगी राहुल द्रविड़ की छुट्टी, चर्चित बयान के बाद से कोच बनने की अटकलें तेज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pak Vs NZ: कराची में पलटवार करेगी बाबर आजम ब्रिगेड या विलियसमन के वीरों का रहेगा जलवा, यहां देखें लाइव