डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर कई क्रिकेट फैंस की नजरे हैं. आपको बता दें कि दोनों टीमों ने पिछले साल टी20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने सामने भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली थी. अब न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में पाकिस्तान को घर में घुसकर मात देने के लिए तैयार है. हालांकि पाकिस्तान ने अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ सीरीज खेलने का फैसला किया है. ऐसे दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत में भी आप इस मैच को लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है कौनसी थी Virat Kohli की पहली कार, जिसे आज तक नहीं भूले किंग
NZ vs PAK T20 Series 2023 का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. यह 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला है.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच कितने बजे से शुरू होगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला रात 9.30 से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेवर्क्स से सोनी टेन 5 चैनल पर देखा जा सकता है.
PAK vs NZ Live Streaming मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध है. यहां आप अंग्रेजी में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज से पाकिस्तान को घर में टक्कर देगी न्यूजीलैंड, जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच