डीएनए हिंदी: पाकिस्तान ने अपने वर्ल्डकप (World Cup 2023) अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया. 286 रनों के टारगेट को डिफेंड करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स को 205 रनों पर रोक दिया. तूफानी गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने फॉर्म में वापसी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट उखाड़े.
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में हॉकी टीम का डबल धमाका, 9 साल बाद गोल्ड जीतने के साथ ओलंपिक टिकट भी कटाया
इससे पहले नीरलैंड्स ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले 10 ओवरों के अंदर टीम ने तीन विकेट खो दिए थे. ओपनरों ने एक बार फिर निराश किया और 15 रन की ही साझेदारी कर पाए. 34 रन के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्डकप 2023 का पहला उलटफेर करेगी. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के मध्यक्रम ने मोर्चा संभाल लिया.
चौथे नंबर पर उतरे मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील (Saud Shakeel) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई. लोअर ऑर्डर में दोनों ऑलराउंडरों मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) और शादाब खान (Shadab Khan) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली. जिससे पाकिस्तान की टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी.
फॉर्म में लौटे पाकिस्तानी गेंदबाज
वार्म-अप मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई हुई थी. खासकर स्पीडस्टार हारिस रऊफ की. पाकिस्तान ने दोनों मैचों में 350 के आसपास का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन उनके गेंदबाज एक बार भी डिफेंड नहीं कर पाए थे. आज जब पाकिस्तान ने बोर्ड पर 300 से कम रन का स्कोर खड़ा किया तो एक समय लग रहा था कि कहीं उलटरफेर ना हो जाए. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और टीम की लाज बचा ली. रउफ के अलावा हसन अली ने दो विकेट चटकाए. बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जीत के साथ पाकिस्तान की शुरुआत, गेंदबाजों ने बचाई लाज