डीएनए हिंदी: कराची टेस्ट (Karachi Test) में पाकिस्तान को मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने नया बहाना सुना दिया. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG Test Series 2022) में पाकिस्तान को 3-0 से शर्मानाक हार झेलनी पड़ी. ये घर पर पाकिस्तान की लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में हार है. इससे पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. इस हार का ठीकरा कप्तान ने गेंदबाजों के सिर पर फोड़ दिया है. इस सीरीज में इंग्लैड के बल्लेबाजों ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की और काफी तेजी से रन बनाए. 

हार से निराश पाकिस्तानी कप्तान

हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "एक टीम के रूप में हमारे लिए यह निराशाजनक है. हम इस सीरीज में वापसी नहीं कर पाए. लेकिन इंग्लैंड ने जिस तरह से सीरीज खेली तो वास्तव में जीत का श्रेय इंग्लैंड को जाता है. हम दुर्भाग्यशाली रहे कि हमारे फास्ट बॉलर फिट नहीं थे. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ नसीम शाह फिट नहीं थे और हमने जो नए गेंदबाजों को खिलाया उन्होंने प्रदर्शन किया लेकिन एक्जिक्यूट नहीं कर पाए. जब हम मैच में पकड़ बनाने की स्थिति में थे तो कुछ शॉफ्ट डिसमिसल हुए उसकी वजह से हमने विकेट गंवाए. 

Ranji Trophy 2022-23: Suryakumar yadav ने फिर छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के, टेस्ट में खेली T20 वाली पारी

इंग्लैंड ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इंग्लैंड ने सुबह जब अपनी पारी शुरू की तो उसे जीत के लिए सिर्फ 55 रन की दरकार थी. उसने 38 मिनट में ही अपना स्कोर दो विकेट पर 170 रन पर पहुंचा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान को अपनी धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Pak vs eng test series babar azam says without shaheen afrida haris rauf naseem shah we cant win
Short Title
इंग्लैड से शर्मनाक हार के बाद बाबर का बहाना, गेंदबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pak vs eng test cricket babar azam revels reason behind lost test series against england
Caption

pak vs eng test cricket babar azam revels reason behind lost test series against england 

Date updated
Date published
Home Title

शर्मनाक हार पर बाबर आजम का बेतुका बहाना, 'शाहीन, हारिस, नसीम नहीं हैं तो कहां से जीतेंगे'