डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की स्पेशल सीरीज खेली जा रही है. 17 साल बाद इंग्लैंड, पाकिस्तान में कोई सीरीज खेलने आया है. ऐसे में इस सीरीज का क्रेज पाकिस्तान के लोगों के बीच देखते ही बनता है. सीरीज में अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. लेकिन इन सभी मैचों में अभी तक सबसे ज्यादा रोमांच देखने को मिला चौथे टी20 में, जिसमें ऐन मौके पर पाकिस्तान के लिए उसके एक खास गेंदबाज ने मैच पलट दिया और टीम को हारी हुई बाजी जिता दी थी.
पाकिस्तान के इस खास गेंदबाज का नाम हारिस रौफ है, जिन्होंने अपनी दम पर पाकिस्तान को चौथा टी20 मैच जिताया. हारिस रौफ ने टीम के लिए 19वां ओवर फेंका था और सिर्फ 5 रन देकर दो विकेट झटक लिए थे. इससे पहले तक इंग्लैंड की टीम मैच लगभग अपने नाम कर चुकी थी, क्योंकि हसनैन ने 18वें ओवर में 24 रन लुटा दिए थे. हारिस रौफ को उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए खूब तारीफें भी मिली हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की नजरों में अभी भी हारिस रौफ उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं कि उनकी तुलना शोएब अख्तर जैसे महान तेज गेंदबाज से की जाए.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 में पिच और मौसम करेंगे खेल? जानें सबकुछ
क्या बोले पूर्व कप्तान
हारिस 150 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और यही वजह है कि फैंस उनकी तुलना शोएब अख्तर से करने लगे हैं. लेकिन इसके साथ ही फैंस को ये भी शिकायत है कि रौफ को शोएब अख्तर जैसा नाम नहीं मिल रहा है. रौफ और अख्तर की तुलना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ा बयान दिया है. यूट्यूब लाइव में एक फैन ने जब बट्ट से रौफ और अख्तर को लेकर सवाल किया तो इस पर उन्होंने कहा, 'ये बिलकुल ऐसा है कि आप किसी भारतीय हीरो की तुलना शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से करें. आप रातोंरात उनके जैसे नहीं बन सकते. शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी दो-तीन ओवर्स में ही टेस्ट मैच को बदलकर रख देते थे. हारिस ने अभी तक टेस्ट मैच खेला ही नहीं है. आप ऐसे ही फेमस नहीं हो जाते.'
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज घमासान, जानें फ्री में कैसे देखें पहला टी20
सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'अख्तर ने अपने आखिरी मैच में भी 159.8kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. हारिस अभी युवा हैं वो भी पाकिस्तान के स्टार हैं. लेकिन सिर्फ दो तीन मैच खेलने से या एक ही फॉर्मेट में खेलने से आप शोएब अख्तर या वसीम अक्रम नहीं बन जाते. आपको टेस्ट मैच खेलने होंगे. पांच दिन के खेल में सुबह, दोपहर और शाम के सेशन में भी 150 की स्पीड से गेंदबाजी करनी होगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रातोंरात कोई शाहरुख खान नहीं बन जाता, पढ़ें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने क्यों कही ऐसी बात