पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर (सोमवार) से शुरू होने वाला है, जो मुल्तान में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले रविवार को पाकिस्तान की प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने शनिवार को अपने अंतिम एकादश की घोषणा की थी. पाकिस्तान की प्लेइंग-XI में तेज गेंदबाज आमिर जमाल की लंबे समय बाद वापसी हो रही है. उनके पास 3 टेस्ट मैचों का अनुभव है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से शिवम दुबे हुए बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया मौका
नसीम-शाहीन भी वापस आए
बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह एक बार फिर पेस अटैक की अगुवाई करते दिखेंगे. वहीं अबरार अहमद प्लेइंग-XI में शामिल एकमात्र स्पिनर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उधर इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मुल्तान टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वह हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं. स्टोक्स की जगह ओली पोप इंग्लैंड की कमान संभालेंगे. जैक क्रॉली और जैक लीच टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे, जबकि इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं.
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जैक लीच और शोएब बशीर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-XI का ऐलान, आमिर की लंबे समय बाद हुई वापसी