पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रहा है, जिसका पहला मैच इंग्लैंड ने एक पारी से अपने नाम कर लिया था. वहीं सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार 15 अक्टूबर को खेला जाना है. लेकिन इस टेस्ट से पहले पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, पूर्व कप्तान बाबर आजम का दूसरे टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है. बाबर पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके बाद अब मौजूदा कप्तान शान मसूद उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

बाबर आजम होंगे दूसरे टेस्ट से बाहर

पाकिस्तान को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब दूसरे टेस्ट के लिए टीम अपनी तैयारी कर रही है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाएगा. बाबर को पहले कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था और अब वो टीम से भी बाहर होने की कगार पर हैं.  दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सेलेक्शन कमेटी ने पहले टेस्ट में हार के कुछ घंटे बाद लाहौर में एक बैठक की थी. इस बैठक में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी भी शामिल थे. हालांकि बैठक में ये बात हुई है कि बाबर को अगले मैच से बाहर करने पर चर्चा की गई है. 

इतने दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं बाबर

पूर्व पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बाबर टेस्ट में पिछले 650 से भी ज्यादा दिनों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बाबर ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 30 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाए थे. हालांकि कप्तान शान मसूद और कोच जेसन गिलेस्पी ने भी बाबर का समर्थन किया था. लेकिन पीसीबी का मानना है कि बाबर को टीम से कुछ दिनों के लिए दूर रहना सही होगा.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: पहले ही कर ली थी Sanju Samson ने 5 छक्कों की प्लानिंग, मैच के बाद बताया सच

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pak vs eng babar azam set to be dropped for Pakistan vs England 2nd test shan masood pcb mohsin naqvi
Short Title
PAK vs ENG: Babar Azam पर गिरी गाज, पहले गई कप्तानी अब टीम से होंगे बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, बाबर आजम
Caption

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, बाबर आजम

Date updated
Date published
Home Title

PAK vs ENG: Babar Azam पर गिरी गाज, पहले गई कप्तानी अब टीम से होंगे बाहर
 

Word Count
401
Author Type
Author
SNIPS Summary
Pakistan vs England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान बाबर आजम पर गाज गिरने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है.