डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. जो बाबर अकेले पाकिस्तान को मैच जिता देते थे और पाकिस्तानियों की आंखों के तारे हुआ करते थे. वही आज अपने ही लोगों से खरी खोटी सुन रहे हैं. बाबर का समय थोड़ा खराब क्या आया उनके अपनों ने ही उनका साथ छोड़ दिया. पहले एशिया कप और फिर अब इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज टी20 में लगातार फेल हो रहे बाबर को उनकी बल्लेबाजी के लिए कोसा जा रहा है.

फिर फेल हुए बाबर

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में भी पाकिस्तान को बाबर से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन एक बार फिर वो अच्छी पारी नहीं खेल पाए और मार्क वुड के हाथों सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन चल दिए. बाबर ने इस बार भी धीमी गति से ही रन बनाए. उन्होंने 9 रन बनाने के लिए 12 गेंद खेली. बाबर अपने इस एक और फेल प्रदर्शन के कारण अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

सूर्या चढ़े और बाबर गिरे, देखें लेटेस्ट ICC T20 Ranking में कौन किस स्थान पर

अपने ही बाबर का छोड़ रहे साथ

बाबर के प्रदर्शन से नाराज लोग उनकी ओपनिंग पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का मानना है कि पाकिस्तान को ओपनिंग के लिए बाबर की जगह कोई आक्रामक बल्लेबाज को रखना चाहिए. एक यूजर ने ट्वीट में कहा कि बाबर को टी20 में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए और खासतौर पर जब पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करे तो बाबर से बिलकुल भी ओपन नहीं कराना चाहिए. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि बाबर अच्छे बॉलिंग अटैक के खिलाफ खेल ही नहीं पाते हैं.

बाबर के बैटिंग ऑर्डर को लेकर उनके एक और फैन ने कहा, 'ये क्या हो रहा है. पाकिस्तान को आक्रामक और बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाज चाहिए. बाबर को मेरी एक फ्रेंडली एडवाइस है कि आप मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करिए, क्योंकि ओपनिंग में आप लगातार फेल हो रहे हैं.'

देखिए क्या कह रहे हैं लोग बाबर को लेकर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pak vs eng 5th t20 live babar azam bad form continues trolled by pakistani fans pakistan england highlights
Short Title
बाबर हुए फेल तो अपनों ने ही लगाई क्लास, Goat बताने वालों ने ही दे डाले बैटिंग टि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
babar azam bad form
Caption

बाबर आजम 

Date updated
Date published
Home Title

Pak vs Eng: बाबर हुए फेल तो अपनों ने ही लगाई क्लास, Goat बताने वालों ने दे डाले बैटिंग टिप्स