पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 15 अक्टूबर से खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने 259 रन बना लिए थे. इस मैच के लिए पीसीबी ने बाबर आजम को ड्रॉप कर दिया था और उनकी जगह कामरान गुलाम को मौका दिया था और उन्होंने इस मौके को शतक (118) जड़कर भुना लिया है. वहीं इस मैच में 135 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है. आइए जानते हैं कि इतना पुराना रिकॉर्ड किसने तोड़ा है.
मैच में टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में 135 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच ने इस टेस्ट में इतिहास रचा है और रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. जैक लीच ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती 10 ओवरों में 2 विकेट झटके थे, जिसके बाद 135 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया. उन्होंने पहलe विकेट अब्दुल्ला शफीक और दूसरा विकेट शान मसूद के रूप में लिया.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच के शुरुआती 10 ओवरों के अंदर 2 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले साल 1889 में जॉनी ब्रिग्स ने 10 ओवर के अंदर 2 विकेट लेना का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं अब जैक लीच ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश स्पिनर बन गए हैं.
ऐसा रहा पहला दिन
पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया था. पहले दिन टीम ने 90 ओवर खेले और 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कामरान गुलाम ने 118 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सैम अयूब ने 77 रन बनाए. वहीं अब्दुल्ला शफीक 7, शान मसूद 3 और सऊद शकील 4 रन बना सकें. इसके अलावा पहले दिन मोहम्मद रिजवान 37 और आगा सलमान 5 रनों पर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत-न्यूजीलैंड मैच का मजा? जानें कैसा है बेंगलुरु का मौसम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PAK vs ENG: पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट में टूटा 135 साल पूरा रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने रचा इतिहास