डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो सबसे मजबूत स्तंभ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी इस समय सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी में से एक है. बाबर और रिजवान जैसा तालमेल इस समय शायद ही किसी टीम के पास होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में जो खेल दिखाया है उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि बाबर और रिजवान बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में तो इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले ही पूरा मैच जिता दिया. किसी और बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने तक का मौका नहीं दिया.
इस शानदार साझेदारी की दम पर बाबर और रिजवान ने ना सिर्फ अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया. बाबर और रिजवान के नाम अब टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हो गया है. ये ऐसा रिकॉर्ड है जो ना ही कोई टी20 इंटरनेशनल में बना पाया है और ना ही आईपीएल जैसे किसी टूर्नामेंट में. इंग्लैंड के खिलाफ 203 रनों की इस नाबाद साझेदारी से पहले भी ये रिकॉर्ड बाबर और रिजवान के नाम था. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल 2021 में 197 रनों की पार्टनरशिप की थी.
IND vs AUS T-20: नागपुर में आज हारे तो गंवा देंगे ऑस्ट्रेलिया से सीरीज, भारत के सामने है बड़ी चुनौती
Babar and Rizwan broke their own record 💥 #PAKvENG pic.twitter.com/QDiULFQjfF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2022
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी
- पहले स्थान पर बाबर और रिजवान हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद रहते हुए 203 रन बनाए.
- दूसरे स्थान पर भी बाबर और रिजवान हैं, दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2021 में 197 रनों की साझेदारी की थी.
- तीसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल औप केन विलियमसन हैं. इनकी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन बनाए थे.
- चौथे नंबर पर फिर से बाबर और रिजवान का नाम है. जिन्होंने 2021 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 158रनों की पार्टनरशिप की थी.
- पांचवे नंबर पर भी बाबर और रिजवान हैं. जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 152 रनों की नाबाद साझेदारी की थी और पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
पुराने रंग में लौटेगा आईपीएल, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने किया बड़ा ऐलान
A pair that can pull off any chase 💪 #PAKvENG pic.twitter.com/g04blAmDyU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 23, 2022
बता दें कि दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 19.3 ओवर में ही 203 रन बनाकर टारगेट चेज कर लिया. बाबर ने 66 गेंदों पर 110 रनों की तूफानी पारी खेली. जब कि रिजवान ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 88 रन ठोके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PAK vs ENG: बाबर और रिजवान ने किया वो कमाल जो कोई ना कर सका, बना डाले इतने रिकॉर्ड