डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सुपर 4 का पहला मैच आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होना है. जहां बांग्लादेश दो में से एक मुकाबला हार चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं गंवाया है और उसका नेट रनरेट भी बाकी सभी टीमों से कहीं ज्यादा है. पाकिस्तान पहले से ही सुपर 4 में पहुंच चुकी है और बांग्लादेश का भी लगभग पहुंचना तय माना जा रहा है, क्योंकि अफगानिस्तान और नेपाल दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. 

कैसी है लाहौर की पिच

लाहौर की पिच बल्लेबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिचों में से एक है. इस मैदान पर खूब रन बरसते हैं. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला यहां सही साबित हो सकता है. क्योंकि इस मैदान पर वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 252 रन है. जब कि टारगेट चेज करने वाली टीम का औसत स्कोर सिर्फ 217 रन है.

होती है रनों की बारिश

टेस्ट हो या वनडे लाहौर के मैदान पर रनों की जमकर बारिश होती है. इस मैदान पर सर्वाधिक टोटल 50 ओवर में 375 रन का है. जो कि पाकिस्तान ने ही जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. साथ ही गद्दाफी स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 349 रन का लक्ष्य भी आसानी से चेज किया हुआ है. वो भी एक ओवर रहते. ऐसे में आज के मैच में भी उम्मीद है कि रनों की बौछार देखने को मिलेगी.

पाकिस्तान की टीम: Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Agha Salman, Iftikhar Ahmed, Naseem Shah, Haris Rauf, Faheem Ashraf, Usama Mir, Saud Shakeel, Abdullah Shafique, Mohammad Haris, Mohammad Wasim Jr.

बांग्लादेश की टीम: Shakib Al Hasan(c), Litton Das, Mushfiqur Rahim(w), Mohammad Naim, Mehidy Hasan Miraz, Towhid Hridoy, Shamim Hossain, Afif Hossain, Taskin Ahmed, Shoriful Islam, Hasan Mahmud, Mustafizur Rahman, Mahedi Hasan, Tanzid Hasan, Tanzim Hasan Sakib, Nasum Ahmed, Anamul Haque.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pak vs ban pitch report today pakistan vs bangladesh live cricket score lahore stadium pitch asia cup 2023
Short Title
PAK vs BAN Pitch report: पाकिस्तान और बांग्लादेश, आज है दो कट्टर दुश्मनों का मैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PAK vs BAN Pitch report
Caption

PAK vs BAN Pitch report

Date updated
Date published
Home Title

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश, आज है दो कट्टर दुश्मनों का मैच, पढ़ें एक-एक जरूरी बात

Word Count
359