डीएनए हिंदी: हारिस राउफ और नसीम शाह की तूफानी गेंदबाजी के बाद इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर चार स्टेज में बांग्लादेश पर सात विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इमाम और रिजवान के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने इससे पहले मुश्फिकुर रहीम और कप्तान शाकिब अल हसन के अर्धशतक और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद रऊफ और नसीम की धारदार गेंदबाजी के सामने 38.4 ओवर में 193 रन पर ही सिमट गई. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Super 4 Points Table: फाइनल में जगह बनाने की शुरू हुई जंग, यहां देखें लेटेस्ट अंक तालिक

मुश्फिकुर और शाकिब के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट पहले पावर प्ले में ही 47 रन तक गंवा दिए थे जबकि 30 से 39 ओवर के बीच में टीम ने 47 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को फखर जमान और इमाम ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 35 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दिलाई. फखर ने तास्किन अहमद के पहले ही ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की. पांचवें ओवर में जब टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 15 रन था तब एक फ्लडलाइड के बंद होने के कारण लगभग 20 मिनट तक खेल रुका रहा.

रिजवान और इमाम ने खेली अर्धशतकीय पारी

तास्किन के अलावा अन्य गेंदबाजों ने शुरुआती पावरप्ले में किफायती गेंदबाजी की. टीम को इसका फायदा फखर के विकेट के रूप में मिला जिन्हें शरीफुल इस्लाम ने LBW किया. कप्तान बाबर आजम ने 12वें ओवर में शरीफुल पर चौके और दो रन के साथ टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया. इमाम ने हसन महमूद की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में बाबर तास्किन की गेंद को विकेटों पर खेल गए. उन्होंने 17 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने आते ही आक्रामत रुख अपनाया. उन्होंने हसन महमूद के ओवर में छक्के से खाता खोला और फिर चौका भी जड़ा.

रिजवान ने मेहदी हसन मिराज पर चौके के साथ 23वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. इमाम ने मेहदी हसन मिराज पर छक्के के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस ऑफ स्पिनर के ओवर में छक्का और चौका भी मारा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए. रिजवान ने भी मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आगा सलमान के साथ मिलकर 40वें ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले रऊफ ने अपनी गति से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान किया तो नसीम की स्विंग और सीम का विरोधी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. बांग्लादेश ने दूसरे ही ओवर में पिछले मैच के शतकवीर मेहदी हसन मिराज का विकेट गंवाया.

मोहम्मद नईम और लिटन दास ने कुछ आकर्षक शॉट खेलकर स्कोर 31 रन तक पहुंचाया. शाहीन शाह अफरीदी ने उछाल लेती गेंद पर लिटन को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसके बाद गेंद राउफ को थमाई जिनकी गेंद को पुल करने की कोशिश में नईम गेंदबाज को वापस कैच दे बैठे. तौहीद हृदय को बोल्ड करके रऊफ ने पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 47 रन किया. शाकिब और मुशफिकुर की अनुभवी जोड़ी ने शीर्ष क्रम की नाकामी के बाद पारी को संभाला. दोनों ने शतकीय साझेदारी की और इस दौरान अर्धशतक भी पूरे किए. फहीम अशरफ ने शाकिब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद बांग्लादेश की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा. टीम ने अंतिम पांच विकेट 19 रन पर गंवाए और 193 रन पर सिमट गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pak vs ban asia cup super 4 match highlights haris rauf naseem shah and imam help pakistan to beat bangladesh
Short Title
हारिस रऊफ और नसीम शाह ने बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, पाकिस्तान की सुपर 4 में ध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pak vs ban asia cup super 4 match highlights haris rauf naseem shah and imam help pakistan to beat bangladesh
Caption

pak vs ban asia cup super 4 match highlights haris rauf naseem shah and imam help pakistan to beat bangladesh

Date updated
Date published
Home Title

रऊफ और नसीम ने बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, पाकिस्तान की सुपर 4 में धमाकेदार शुरुआत

Word Count
687