डीएनए हिंदी: सोमवार को जब अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan) के खिलाफ यूएई में खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की घोषणा हुई तो पाकिस्तानी फैंस के साथ दुनिया के कई क्रिकेट फैंस भी हैरान रह गए. जिस खिलाड़ी के टीम में रखे जाने की भी बात नहीं हो रही थी, उसे टीम की कमान सौंप दी गई. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) में अपनी टीम इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) को प्लेऑफ्स (PSL Playoffs) में पहुंचाने वाले शादाब खान को टीम की कमान सौंपी गई है. टीम चुने जाने से पहले चर्चा थी कि अफगानिस्तान दौरे पर बाबर आजम (Babar Azam) की जगह शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तो न बाबर आजम का नाम दिखा और न ही शाहीन अफरीदी का.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के ये 3 खिलाड़ी वेस्टइंडीज की पूरी टीम पर पड़ेंगे भारी, लिस्ट में मिलर और डिकॉक शामिल
माना जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से टीम के उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले शाबाद के पाकिस्तान सुपर लीग में प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कमान सौंपी गई है. उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचाया है. शादाब खान ने इस साल 10 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं, साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल किया. सबसे खास बात ये है कि उन्होंने अपनी कप्तानी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. यही वजह है कि उन्हें अफगानिस्तान दौरे पर टीम की कमान सौंपी गई है.
टीम की कप्तानी मिलने से उत्साहित हैं शाबाद
नेशनल टीम की कमान मिलने के बाद शाबाद खाम काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर के लिए ईश्वर का आभारी हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी क्रिकेटर के लिए सम्मान की बात है और इसका नेतृत्व करना और भी बड़ा सम्मान है. इसलिए मैं बहुत उत्साहित और उत्सुक हूं. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं 220 मिलियन लोगों के देश का नेतृत्व करूंगा और मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ इसके साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करूंगा."
ये भी पढ़ें: वेलिंगटन में फिर अटकेगी फैंस की सांसे या एकतरफा होगा आखिरी मुकाबला?
शाबाद खान स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं ऐसे में टी20 फॉर्मेट के लिहाज से एक ऑलराउंडर कप्तान के रूप में ज्यादा सफल हो सकता है. पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 24 मार्च को शारजाह में खेला जाएगा. इस मैच को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

pak vs afg t20 series 2023 why shadab khan picked over babar azam as pakistan captain psl 2023 big role
बाबर से क्यों बेहतर हैं शादाब? सिर्फ नाम से नहीं बल्कि काम से मिली है कप्तानी