डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कितनी तैयरा है, उसकी झलक आज उन्होंने पेश की. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबवे में न बाबर का बल्ला चला न ही उनका फखर जमान पिच पर जम पाया. आलम ये रहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 201 रन पर ही ढेर हो गई. अगर ईमाम उल हक की 61 रन की पारी नहीं आती तो पाकिस्तान 150 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाता. सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू न सके. मुजीब उर रहमान ने तीन तो राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने सचिन को दी बड़ी जिम्मेदारी, धोनी और मैरी कॉम भी कर चुके हैं ये काम
पाकिस्तान क्रिकेट फैंस इस प्रदर्शन से हैरान हैं. वर्ल्डकप शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है और टीम की बैटिंग इतनी खराब है. अब तो नए खिलाड़ियों को आजमाने का भी समय नहीं है. पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि ग्रीन आर्मी की यह पुरानी आदत है. फुल स्ट्रेंथ के साथ भी कभी कभी वे ऐसा प्रदर्शन कर देते हैं कि उनके देश फैंस ही उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए. ऑफ स्पिन और लेग स्पिन के सामने अपना विकेट गंवाते गए और पूरी टीम 47.1 ओवर में ही 201 रन पर ढेर हो गई.
बाबर और रिजवान हुए फ्लॉप
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फखर जमान आउट हो गए. मुजीब उर रहमान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान को हैरान कर दिया. हालांकि ईमाम उल हक ने एक झोर संभाले रखा. 61 के स्कोर तक पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद इफ्तिखान अहमद और शदाब खान ने 30 प्लस की पारियां खेल कुछ देर विकेट के गिरने के सिलसिले को रोककर रखा. दोनों के आउट होने के बाद मुजीब और राशिद ने पाकिस्तान को ढेर करने में देर नहीं की.
पहले वनडे के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकरम अलिखिल, अजमतुल्लाह ओमारजई, रशिद खान, अब्दुल रहमान और मुजीत खान.
पहले वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमान, ईमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफतिखर अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, उसमा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हरिस रऊफ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
रहमान और राशिद ने खड़ी की पाकिस्तान की खटिया, 201 रन पर ही कर दिया ढेर