डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर से सबकी नजर हारिस रऊफ पर रहने वाली है. ये वही गेंदबाज है जिसकी गेंद पर विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप के एक मैच में सीधा छक्का मारा था. वो शॉट इतना दर्शनीय था कि बार बार देखने का मन होता है. उस शॉट ने हारिस रऊफ को इतना फेमस कर दिया कि उनके देशवासी भी उन्हें ट्रोल करने लगे. हालांकि हारिस मानते हैं कि विराट कोहली महान बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती रहती है. हालांकि हारिस ने शानदार वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्हें बुरी तरह मात दी.
ये भी पढ़ें: पूल में मस्ती कर रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वीडियो में देखें कैसे किया डांस
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को हम्बनटोटा में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक बार फिर से सबकी नजर हारिस रऊफ की गेंदबाजी पर होगी. पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने सिर्फ 201 रन बनाए थे और हारिस की तूफानी गेंदबाजी की सामने अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई. ये अफगानिस्तान की वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. रऊफ को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को भारत में टीवी और ऑलनाइन लाइव देखा जा सकता है. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के सोनी टन 3 पर लाइव देखा जा सकता है. इसके बाद फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान, वफदर मोमंद, रियाज हसन, नूर अहमद और मोहम्मद सलीम सफी.
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस और मोहम्मद वसीम.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
हारिस रऊफ की आंधी में उड़ गई थी अफगानिस्तान, दूसरे वनडे में कहर बरपाएगा ये गेंदबाज?