25 साल पहले आज की ही तारीख थी, जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की पारी को अकेले ही ढेर कर दिया था. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली (तब फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. चौथी पारी में बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रन बनाने थे. भारतीय पिच तीसरे दिन से स्पिनर्स के लिए मददगार हो जाती है. 420 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी कर डाली. इसके बाद से अनिल कुंबले नाम का तूफान आया और पूरी टीम 207 रन पर ही ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, SA को 2 विकेट से हराया
कुंबले ने इस पारी में सबसे पहले ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अपना शिकार बनाया. अगली ही गेंद पर उन्होंने इजाज अहमद को बिना खाता खोले LBW कर पवेलियन की राह दिखाई. इंजमाम उल हक ने 14 गेंद तक टिक कर सामना किया लेकिन वह तो अनिल कुंबले की फिरकी समझ ही नहीं सके और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद यूसुफ भी एक गेंद ही खेल सके और दूसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. अनिल कुंबले को मानों पिच हर ओवर में बता रही थी कि कहां गेंद डालने से विकेट मिलेगी.
सईद अनवर के अलावा कुंबले के सामने कोई नहीं टिका
विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान को 3 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजकर कुंबले ने पाकिस्तान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. हालांकि अभी इतिहास रचा जाना बाकी था. कुंबले की फिरकी का सईद अनवर डटकर सामना कर रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. 128 के स्कोर पर वह भी वीवीएस लक्ष्मण को कैच देकर पवेलियन लौट गए और कुंबले का शिकार हुए. सलीम मलिक और वसीम अकरम ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सलीम मलिक के आउट होने के बाद पूरी टीम तास के पत्तों की तरह विखर गई और 207 रन पर पाकिस्तान की दूसरी पारी ढेर हो गई.
10 विकेट लेने वाले कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
अनिल कुंबले ने इस पारी में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 74 रन देकर पूरे 10 विकेट चटकाए. दुनिया के वह सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए हैं. उनसे पहले सिर्फ इंग्लैंड के जैक लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में पारी के सभी 10 विकेट हासिल किए थे. कुंबले के बाद न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस कारनामे को दोहरा पाए हैं. उन्होंने सा 2021 में भारत के खिलाफ ही वानखेड़े स्टेडियम में 10 विकेट हासिल किए थे.
सदागोपाल ने दोनों पारियों में की शानदार बल्लेबाजी
उस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे, जिसमें सदागोपाल रमेश और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर ही ढेर हो गई थी, जिसमें कुंबले ने 4 और हरभजन सिंह ने 3 विकेट हासिल किए थे. दूसरी पारी में सदागोपाल ने 96 रन बनाए और सौरव गांगुली ने नाबाद 62 रन की पारी खेली. इन दोनों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 339 रन बनाए और पाकिस्तान को 420 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन कुंबले की आंधी के आगे पाकिस्तान दूसरी पारी में 207 रन पर ही ढेर हो गई और 212 रन से मैच हार गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
25 साल पहले आज ही के दिन Anil Kumble ने पाकिस्तान को दिया था सबसे बड़ा ज़ख्म