डीएनए हिंदी: ननेपाल और ओमान ने 2024 टी20 वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दोनों ही टीमों ने एशिया क्वलिफायर के अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते और टी20 वर्ल्डकप का टिकट कटा लिया. ओमान ने जहां बहरीन को 10 विकेट से हराया, तो वहीं नेपाल ने यूएई को करीबी मुकाबले में 7 विकेट से मात दी. 2024 टी20 वर्ल्डकप वेस्टइंडीज और यूएसए में आयोजित होना है. जिसमें 20 टीमें भाग लेंगी. 18 टीमें तय हो चुकी हैं. वहीं बाकी की दो टीमें इस महीने के अंत तक अफ्रीका क्वालिफायर में तय हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के श्रेयस अय्यर, पत्रकार को कायदे से सुना दिया
दूसरी बार टी20 वर्ल्डकप में खेलेगी नेपाल की टीम
नेपाल ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले की टीम 2014 वर्ल्डकप में खेल चुकी है. नेपाल ने हाल ही में हुए एशिया कप में भी क्वालीफाई किया था, जहां उन्हें भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों से खेलने का अनुभव मिला था. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर टूर्नामेंट का आयोजन नेपाल में ही हो रहा है. जिसका फाइनल नेपाल और ओमान के बीच 05 नवंबर को कीर्तिपुर में खेला जाएगा. नेपाल की टीम क्वालिफायर जीतकर अपने फैंस को दोगुनी खुशी देना चाहेगी.
ओमान का तीसरा टी20 वर्ल्डकप
ओमान ने तीसरी बार वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई की है. इससे पहले 2016 और 2021 टी20 वर्ल्डकप का ओमान की टीम हिस्सा रह चुकी है. इन दोनों टूर्नामेंट में ओमान को एक-एक जीत मिली है. हालांकि ओमान की टीम दोनों बार पहले राउंड से ही बाहर गई.
2024 टी20 वर्ल्डकप में ये टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमों ने मेजबान होने के नाते ऑटोमेटिक जगह हासिल की. वहीं 2021 टी20 वर्ल्डकप में टॉप-8 में रहने वाली टीमें भी पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. ये आठ टीमें हैं: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड. भारत, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका. इनके बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश, अगली दो हाईएस्ट रैंक की टीमें होने की वजह से टिकट कटा चुकी हैं. स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीमों ने यूरोप रीजन क्वालिफायर से क्वालीफाई कीं. वहीं पापुआ न्यू गिनिया ने पूर्व एशिया-प्रशांत रीजन से क्वालीफाई किया. अमेरिका रीजन से कनाडा ने क्वालीफाई कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए ओमान और नेपाल ने किया क्वालीफाई, जानें कैसे संभव हुआ