डीएनए हिंदी: शनिवार को वेलिंगटन में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (NZ vs SL 2nd Test) के दूसरे दिन हेनरी निकल्स (Henry Nicholls) ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. इससे पहले दूसरे दिन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट करियर का अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया. हेनरी निकल्स का दोहरा शतक पूरा होते ही टिम साउदी (Tim Southee) ने पहली पारी घोषित कर दी. न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 580 रन बनाकर पारी घोषित की. टॉम ब्लंडेल 17 रन बनाकर नाबाद थे. इससे पहले डेवोन कॉनवे ने 78 और टॉम लैथम 21 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: मैच में कोहली ने किया 'नाटू नाटू' डांस, दंग रह गए लोग, RRR ने भी शेयर किया VIDEO
दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड ने 155 रन से आगे खेलना शुरू किया. केन विलियमसन और हेनरी निकल्स नाबाद थे. दोनों ने 363 रन की साझेदारी की. विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतकों की सूची में मारवन अटापट्टू, वीरेंद्र सहवाग, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. आपको बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक डॉन ब्रैडमैन ने जड़ा है. उन्होंने अपने करियर में 12 बार ये कारनामा किया है. विलियमसन न्यूजीलैंड के 481 के स्कोर पर आउट हुए.
Make it a double! @HenryNicholls27 moves to 200 for the first time in Test cricket. Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport. #NZvSL pic.twitter.com/5PxT8DsX9M
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 18, 2023
उनके आउट होने के बाद भी हेनरी निकल्स का बल्ला जमकर रन बरसाता रहा और उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लेंडल के साथ साझेदारी करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. 54वें टेस्ट में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपने करियर में 9 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं. साल 2016 में विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट में मेजबानों को शानदार जीत मिली थी. जिसके बाद श्रीलंका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना टूट गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेलिंगटन में श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूटा कहर, विलियमसन के बाद हेनरी निकल्स ने जड़ा दोहरा शतक