डीएनए हिंदी: इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम की हार के साथ अब रोहित शर्मा ब्रिगेड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का खेल बिगड़ गया है. अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट ड्रॉ भी करती है या हार जाती है तो पूरा खेल न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज पर निर्भर होगा. श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पहला मुकाबला 9 मार्च से हेगल ओवल में शुरू होगा. जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल.
NZ Vs SL Test schedule
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 मार्च से हेगल ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में होगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज के नतीजों का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: अगर भारत हार जाए चौथा टेस्ट तो कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया फाइनल में, समझें पूरा गणित
श्रीलंका के पास WTC Final में जगह बनाने का है मौका
श्रीलंका के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने का मौका है. फिलहाल श्रीलंका तीसरे नंबर पर है और दूसरे नंबर पर भारत है. टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट अहमदाबाद में हार जाती है या मैच ड्रॉ होता है तो श्रीलंका के लिए मौका बन सकता है. श्रीलंका अगर दोनों टेस्ट मैच जीत जाएगी तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगी. वहीं अगर न्यूजीलैंड दोनों टेस्ट जीतती है तो भारत को फायदा होगा और तब भी भारत ही फाइनल में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: PSL 2023: सिकंदर रजा का सुपरमैन अवतार देख रह जाएंगे दंग, वीडियो में देखें कैसे उड़ते हुए लपका कैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज से टेंशन में रोहित-द्रविड़, WTC फाइनल से कनेक्शन समझें यहां