डीएनए हिंदी: क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट (NZ vs SL 1st Test) में न्यूजीलैंड की हालत खराब है. श्रीलंका ने मेजबानों के 4 विकेट सिर्फ 134 रन पर आउट कर दिए हैं. केन विलियमसन (Kane Williamson) और हेनरी निकल्स (Henry Nicholls) को दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. श्रीलंका ने करुणारत्ने और कुसल मेंडिज के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 355 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज ने 47, दिनेश चंडीमल ने 39 और धनंजय डी सिल्वा ने 46 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इस सीरीज को अगर श्रीलंका 2-0 से जीत लेती है और भारतीय टीम आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने व्यक्त किया शोक
गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए. दिमुथ करुणारत्ने 50 रन बनाकर आउट हुए तो कुसल मेंडिज (Kusal Mendis) ने 87 रन की पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 83 गेंद में 16 चौकों की मदद से 87 रन ठोके. टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी की और 64 रन देकर 5 विकेट चटकाए. मैच हेनरी ने भी 4 विकेट हासिल किए जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 1 विकेट हासिल किया. श्रीलंका के लिए करुणारत्ने और कुसल मेंडिज ने सबसे बड़ी साझेदारी की.
151 पर मेजबानों की आधी टीम आउट
355 पर श्रीलंका को आउट करने के बाद मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी शुरू की और टॉम लैथम के साथ डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. इसके बाद कॉनवे के आउट होने के बाद हेनरी निकल्स और केन विलियमसन सस्ते में पवेलियन लौट गए. 76 पर 3 विकेट गंवाने वाली न्यूजीलैंड को डेरिल मिचेल का सहारा मिला और उन्होंने पारी संभाली. 134 के स्कोर पर टॉम लैथम 67 रन बनाकर आउट हो गए. मेजबान टीम ने 151 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते अफने 5 विकेट गंवा दिए हैं. इस मैच में श्रीलंका के जीतते ही भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की हालत की खराब, सस्ते में आधी टीम को भेजा पवेलियन