डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियसमन ने टेस्ट क्रिकेट में 30वां शतक ठोक दिया है. उन्होंने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में यह कीवी बल्लेबाज विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गया है. आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विलियसन का घरेलू टेस्ट में यह 17वां शतक है.
मौजूदा बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर पहुंचे
अपने टेस्ट करियर का 97वां मैच खेल रहे विलियमन ने मिडविकेट की दिशा में पुल शॉट पर चौका जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 241 गेंदें ली. मैच के दूसरे ओवर में ही बैटिंग करने आए इस 'मॉडर्न डे ग्रेट' ने अपना क्लास दिखाया और साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को कड़ा सबक सिखाया. विलियमसन ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले और इस टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार शतक जड़ा. इसके साथ ही अब वह मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज
- स्टीव स्मिथ - 32 शतक (107 मैच)
- केन विलियमसन - 30 शतक (97 मैच)
- जो रूट - 30 शतक (137 मैच)
- विराट कोहली - 29 शतक (113 मैच)
रचिन रविंद्र के साथ निभाई दोहरी शतकीय साझेदारी
न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई साउथ अफ्रीकी टीम के कार्यवाहक कप्तान नील ब्रांड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. दूसरे ही ओवर में शेपो मोरेकी ने डेवन कॉन्वे को आउट कर अपने कप्तान को सही साबित करने का प्रयास किया. डैन पैटरसन ने टॉम लैथम को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड का स्कोर 39 पर दो कर दिया. इसके बाद पूर्व कप्तान विलियमसन ने रचिन रवींद्र के साथ मोर्चा संभाला और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 219 रनों की साझेदारी निभाई. इस बीच रचिन रवींद्र ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका. स्टंप्स तक विलियमसन 112 रन और रवींद्र 118 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को बढ़ा चढ़ाकर पेश ना करें, गौतम गंभीर ने क्यों कही ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केन विलियमसन ने ठोका शतक, इस मामले में विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा