न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हेमिल्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड को जीत हासिल करने के लिए 267 रन का लक्ष्य मिला है और कीवी टीम ने 140 से अधिक रन बना लिए हैं और उनके 7 विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. कीवी टीम के जो तीनों विकेट गिरे हैं वह डेन पिएट ने झटके हैं. लेकिन केन विलियमसन ने एक छोर संभाला हुआ है और लगातार बेहतरीन शॉट खेल रहे हैं. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 40 रन पर डेवोन कॉनवे पवेलियन लौट गए. 53 के स्कोर पर टॉम लैथम और 117 पर रचिन रविंद्र आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja की गलती से रनआउट हुए थे Sarfaraz Khan, स्टार ऑलराउंडर ने इस तरह मांगी माफी
इससे पहले डेविड बेडिंघम के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 40 रन बनाए थे और वह अभी लक्ष्य से 227 रन पीछे है. न्यूजीलैंड ने दिन के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवोन कॉनवे का विकेट गंवाया जिन्हें ऑफ स्पिनर डेन पीट ने आउट किया. स्टंप के समय टॉम लैथम 21 रन पर खेल रहे थे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 235 रन बनाए. उसकी पारी का आकर्षण बेडिंघम का शतक रहा जिन्होंने 110 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है.
औरोर्के ने झटके 5 विकेट
बेडिंघम ने इस बीच कीगन पीटरसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कप्तान नेल ब्रांड और जुबेर हमजा ही दोहरे अंक में पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम छह विकेट 33 रन के अंदर गंवाए. न्यूजीलैंड की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लंबे कद के तेज गेंदबाज विल औरोर्के ने 34 रन देकर 5 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने टेस्ट मैच में 93 रन देकर 9 विकेट हासिल किए जो न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू पर किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. न्यूजीलैंड के किसी भी मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है जिसमें 1969 में ईडन पार्क ऑकलैंड में 345 रन बना कर जीत हासिल की थी.
पिएट से अफ्रीकी टीम को उम्मीद
न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका की दूसरे दर्जे की टीम से हो रहा है लेकिन उसके लिए बाकी बचे 227 रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि पिच से अंतिम दो दिन टर्न मिलने की उम्मीद है. पिएट को तीसरे दिन शाम को ही टर्न मिल रहा था. पीट ने पहली पारी में 89 रन देकर 5 विकेट लिए थे जिससे न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के 242 रन के जवाब में 211 रन पर आउट हो गई थी. चौथे दिन पिएट ने और दो विकेट झटके और कीवी टीम को 117 के स्कोर पर तीन झटके दे दिए. उसके बाद विलियमसन ने मोर्चा संभाला और साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ा दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिएट की फिर आई आंधी लेकिन साउथ अफ्रीका और जीत के बीच दीवार बने केन विलियमसन