डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) अब अपने आखिरी चरण की ओर है और इसी सप्ताह ट्रॉफी के विजेता का भी चयन हो जाएगा. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच है. इस वर्ल्ड कप में 5 मैच बारिश की वजह से किसी न किसी तरह से प्रभावित हुए हैं और इस वजह से फैंस मौसम को लेकर अभी से सर्च कर रहे हैं. मैच वाले दिन सिडनी के मौसम का कैसा हाल रहेगा और बारिश की कितनी संभावना है, जानें इस रिपोर्ट में.
NZ vs PAK: Sydney weather report
ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सेमीफाइनल मैच (NZ Vs PAK) 9 नवंबर को खेला जाना है. इस दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. तापमान अधिकतम 23 डिग्री तक हो सकता है. बारिश की आशंका सिर्फ 20% तक है और इसलिए मौसम की वजह से मैच के प्रभावित होने की आशंका नहीं है. एक्यूवेदर रिपोर्ट की मानें तो बारिश की संभावना 0% तक हैं. इन रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि मौसम के लिहाज से मैच में कोई रुकावट नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के नाम एक और बड़ा कीर्तिमान, आईसीसी ने चुना प्लेयर ऑफ द मंथ
सिडनी की पिच पर रहेगा किसका दबदबा
सिडनी के पिच की बात की जाए तो यहां इस वर्ल्ड कप में इस पिच पर खेले सभी मुकाबलों में बल्लेबाजों का ही दबदबा दिखा है. इस वर्ल्ड कप में इस पिच पर फर्स्ट इनिंग का औसत स्कोर 178 रहा है. 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम के लिए यह पिच लकी साबित रहा है. न्यूजीलैंड ने इस ग्राउंड पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हराया है. पाकिस्तान ने इस ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका को हराया है. अब देखना है कि सेमीफाइनल मैच में कौन सी टीम फाइनल में बाजी मारकर फाइनल में प्रवेश करती है.
यह भी पढ़ें: पंत आउट कार्तिक इन कौन रहेगा टीम में? जानिए कोच राहुल द्रविड़ का जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया? जानें सिडनी के मौसम का हाल